एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) आज दिल्ली में सगाई करने जा रहे हैं. हाल में राघव के घर की वीडियो सामने आई है, जिसमें को सगाई के लिए वेन्यू में जाते हुए देखा जा सकता है. आगे वीडियो में गिफ्ट्स और ड्रेस की झलक भी दिखाई दे रही है. राघव अपनी सगाई के लिए जाते हुए बेहद शर्मा भी रहे हैं.
परिणीति और राघव के डेटिंग की अफवाहें मार्च में मुंबई में लंच डेट पर एक साथ देखे जाने के बाद शुरू हुईं थी. कथित तौर पर, परिणीति और राघव ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक साथ पढ़ाई की और लंबे समय से दोस्त हैं.
ये भी देखिए: 150 मेहमानोंं के बीच आज Parineeti-Raghav करेंगे रिंग एक्सचेंज, kejriwal और bhagwant mann होंगे चीफ गेस्ट