परिणीति चोपड़ा अपनी हालिया रिलीज 'अमर सिंह चमकीला' की सफलता से काफी खुश हैं. कई बॉलीवुड स्टार्स और दर्शकों ने उनके परफॉर्मेंस की तारीफ की है. अब एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंडिया टुडे में अपनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' पर अपने परिवार और पति राघव चड्ढा के रिएक्शन का खुलासा किया.
परिणीति ने बताया कि राघव उनसे शूटिंग के दौरान मिले थे और कहते थे कि यह बड़ी हिट होगी. राघव सबसे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 'चमकीला' के कामयाब होने की बात कही थी.
परिणीति ने आगे कहा, 'जब हमारा रिलेशनशिप शुरू हुआ ही था तब वो हमेशा कहते थे कि ये फिल्म बड़ी हिट होगी, और मैं उन्हें कहती थी कि तुम्हें कुछ नहीं पता, चुप रहो. पहले, फिल्म बनने दो और फिर उस दिन का इंतजार करेंगे.'
परिणीति ने बताया कि अब 'चमकीला' को मिला रिस्पॉन्स देखकर राघव फिर अपनी बात दोहराते हैं.
ये भी देखें: Aryan Khan को क्लीन चीट देने वाले IPS अधिकारी ने क्यों छोड़ दी नौकरी?