राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने पत्नी परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) का उनके करियर में पूरा सपोर्ट नजर आ रहा है. नेता राघव चड्ढा ने अब पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस पर खूब प्यार लुटाया है.
दरअसल हाल ही में परिणीति ने मुंबई महोत्सव गाना गाकर लाइव परफॉर्मेंस दी थी. जिसकी एख झलक शेयर करते हुए राघव ने परिणीति की तारीफ के पुल बांधे. पारू और राग रानी कहते हुए ये भी लिखा कि करियर में आगे बढ़ों दुनिया हिला दो, आखिरकार जो मुझे हर रोज घर पर फ्री में देखने को मिलता है वह अब पूरी दुनिया देखेगी.
राघव ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मेरी रॉक स्टार, मेरी नाइटएंगल, मेरी अपनी पर्सनल राग रानी - आपकी आत्मा में संगीत के साथ एक प्रशिक्षित शास्त्रीय गायिका के रूप में आप गीतों में जान फूंक देती हैं, पारू! मैं पूरी तरह से आश्चर्यचकित (और बहुत उत्साहित) हूं क्योंकि आप अंततः उस नए रास्ते पर कदम रख रही हैं जिस पर आप लंबे समय से चलने के लिए उत्सुक थीं. आगे बढ़ो और दुनिया को हिला दो, मेरी गर्ल! मैं हमेशा यहीं रहूंगा; आपका समर्थन और आपका उत्साहवर्धन करते हुए. आखिरकार दुनिया को मेरे घर पर हर रोज मुझे मिलने वाला फ्री कॉन्सर्ट देखने को मिलेगा.'
इस पोस्ट के बाद परिणीति ने रिएक्ट किया. राघव ने तीन इमोजी देकर रिएक्शन दिए. वहीं परफॉर्मेंस से पहले परिणीति ने राघव को वीडियो कॉल भी किया था, जिसका वीडियो परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस दौरान राघव ने परिणीति अच्छे परफॉर्मेंस की शुभकामनाएं दी थी.
ये भी देखें: