एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. ये खबर मीडिया में खुब सुर्खियां बटोर रही है. खास बात ये रही कि दोनों ने आज तक अपने रिश्ते को लेकर कभी सार्वजनिक तौर पर बात नहीं की. लेकिन अब हाल में ही राघव ने यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के साथ एक इंटरव्यू में अपनी मंगेतर परिणीति से पहली मुलकात को लेकर बात की है. उन्होंने इसे बेहद खास बताया है.
राघव ने कहा, 'हम जैसे भी मिले, यह बहुत जादुई और मुलाकात का एक बहुत ही नेचुरल तरीका था. यह कुछ ऐसा है जिसके लिए मैं हर दिन भगवान को धन्यवाद देता हूं, मुझे अपने जीवन में परिणीति देने के लिए... बहुत बड़ा आशीर्वाद है और मैं बेहद खुश हूं कि वह मेरी पार्टनर है.' शादी की योजना के बारे में पूछे जाने पर राघव ने बस इतना कहा, 'मैं देश से ज्यादा खुश हूं.'
हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक, शादी की रस्में 17 सितंबर से शुरु होगी. एक सूत्र ने कहा है कि शादी में हाईप्रोफाइल सेलेब्स शामिल होंगे. इंडिया टुडे के रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति और राघव की शादी की रस्में 23 और 24 सितंबर को लीला पैलेस और द ओबेरॉय उदयविलास में होंगी. वहीं हल्दी, मेहंदी और संगीत 23 सितंबर को शुरु होंगे. वेडिंग रिसेप्शन की बात करें तो शादी के बाद रिसेप्शन हरियाणा के गुरुग्राम में होगा.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की जब से सगाई हुई है, उनकी शादी को लेकर सुर्खियां तेज हो गई हैं. अक्सर कपल को एक साथ स्पॉट किया जाता है. वहीं अब परिणीति और राघव की शादी का कार्ड सामने आ गया है. सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी कार्ड जमकर वायरल हो रहा है. इस कार्ड में लिखा है- 'आशीर्वाद के साथ मिस्टर पीएन चड्ढा जी और मिसेज उषा और सचदेवा, अल्का और सुनील चड्ढा आपको अपन बेटे राघव और परिणीति के रिसेप्शन लंच के लिए इंवाइट करते हैं.' कार्ड में रिसेप्शन की तारीख 30 सितंबर लिखी गई है वहीं वेन्यू ताज चंडीगढ़ लिखा गया है.
ये भी देखिए: Nawazuddin Siddiqui की वाइफ Aaliya Siddiqui को दुबई सरकार ने भेजा नोटिस, भारतीय एंबेसी जाने का लिया फैसला