पिछले कुछ समय से चर्चा है कि राघव जुयाल (Raghav Juyal) और शहनाज गिल (Shehnaaz Kaur Gill) रिलेशनशिप में हैं. इस अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब कुछ महीने पहले 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के प्रमोशन के दौरान सलमान खान (Salman Khan) ने दोनों के करीब होने के संकेत दिया था.
हालांकि, जब ईटाइम्स ने हाल ही में जब राघव से बात की तो उन्होंने इसका खंडन करते हुए कहा, 'यह सच नहीं है सलमान भाई ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान जो जोक सुनाया था, जिसके बाद ये अफवाहें उड़ीं.' राघव ने आगे कहा, 'शहनाज और मैंने एक साथ फिल्म में काम किया है, बस इतना ही है. लोगों का आपके को-एक्टर्स के बारे में सवाल पूछना स्वाभाविक है, लेकिन, हम डेटिंग नहीं कर रहे हैं और मैं सिंगल हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'कुछ महीनों में मेरी तीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं और मैं बस यह कह सकता हूं कि मैंने अपने काम से शादी कर ली है. मैं फिलहाल सिंगल रहना चाहता हूं और किसी रिश्ते में रहने की मेरी कोई योजना या समय नहीं है.'
बता दें, राघव,अपने डांस मूव्स और रियलिटी शो की होस्टिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन अभी राघव फिल्मों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.
ये भी देखें : Kamal Hasan को Amitabh Bachchan स्टारर फिल्म Sholay से हो गई थी नफरत