का भाई किसी की जान' (Kisi ka Bhai Kisi Ki Jaan) में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान के भाई का किरदार निभाया है. अब हाल के ही इंटरव्यू में राघव ने ये खुलासा कि 'किसी का भाई किसी की जान' के बाद उनकी जिन्दगी कैसे बदली और उनके फीस में कितना इजाफा हुआ.
राघव ने कहा कि मैं करोड़ों की चिंता करने के लिए लीग में नहीं हूं. मेरे लिए सौ करोड़ की फिल्म करना ही काफी है. मुझे नहीं पता कि सलमान खान इसके बारे में क्या सोचते हैं. लेकिन, जो भी था मेरे लिए बहुत अच्छा था. मेरे तो रेट बढ़ गएं, अब मैं और कितनी ईमानदारी से बोलूं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए राघव ने एक करोड़ 20 लाख रुपये चार्ज किए हैं. बता दें कि हाल ही में यह अफवाहें भी सामने आई थीं कि वह अपनी को-स्टार शहनाज गिल को डेट कर रहे हैं. हालांकि, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इससे इनकार किया था.
ये भी देखिए: Zara Hatke Zara Bachke ने छुआ 30.60 करोड़ का आकड़ा, मंगलवार को हुईं फिल्म की धीमी रफ्तार