परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने 24 सितंबर को फेरे लेकर एक दूसरे को जीवन साथी बना लिया है. उदयपुर में शाही अंदाज में शादी करने के बाद कपल अगले दिन दिल्ली के लिए रवाना हो गया था.
अब राघव और परिणीति की ओर से एक लेटर सामने आया है, जिसमें कपल ने सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद कहा है.
राघव ने इंस्टाग्राम पर एक लेटर पोस्ट किया जिसमें लिखा, 'परिणीति और मैं एक पल निकालकर आपको तहे दिल से धन्यवाद कहना चाहते थे. हम प्यार और हार्दिक शुभकामनाओं के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं.
हालाँकि हमें व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक संदेश का जवाब देने का मौका नहीं मिला होगा (जैसा कि आप कल्पना कर सकते हैं, जीवन तेज हवा की तरह हो जाती है), कृपया जान लें कि हम अपने दिल में खुशी के साथ सब कुछ पढ़ रहे हैं.
जैसा कि हम एक साथ इस खूबसूरत यात्रा पर निकल रहे हैं, हमारे लिए यह जानना बहुत मायने रखता है कि आप सभी हमारे साथ हैं. आपका प्यार और आशीर्वाद वास्तव में अमूल्य है, हम इससे और अधिक आभारी नहीं हो सकते. '
ये भी देखें : 'Dhak Dhak' का नया पोस्टर हुआ रिलीज, जानिए फिल्म कब होगी रिलीज