बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी लाडली बेटी राहा कपूर का 6 नवंबर को बर्थडे सेलिब्रेट किया. आलिया ने राहा (Raha) को 6 नवंबर को जन्म दिया था. अब बीती रात बी-टाउन में ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें परिवार के कई सेलेब्स ने शिरकत की.
पार्टी में शामिल होने के लिए नीतू कपूर, सोनी राजदान सुहाना खान, करीना कपूर, पूजा भट्ट समेत सेलेब्स नजर आए. इस दौरान पैपराजी के लिए केक भी दिया गया.
वहीं बीती शाम को आलिया ने राहा के साथ पूजा करते हुए सोशल मीडिया पर राहा की खूबसूरत क्यूट तस्वीरें शेयर कर फैंस को खूबसूरत झलकियां दिखाई थी.
तस्वीरों को शेयर करते हुए, आलिया ने लिखा कि वे अपने जिंदगी में राहा को पाकर धन्य हैं और वह हर दिन टेस्टी केक टुकड़े की तरह महसूस कराती हैं.
राहा की दादी नीतू कपूर ने भी इस मौके पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर लाडली को प्यारा सा मैसेज दिया. दादी ने लिखा- देखते ही देखते मेरी प्यारी सी गुड़िया एक साल की भी हो गई.
वहीं, नानी सोनी राजदान ने लिखा- ऐसा लगता है जैसे कल ही तुम दुनिया में आईं और एक साल गुजर भी गया. जन्मदिन की मुबारकबाद डार्लिंग राहा.
ये भी देखें: Alia Bhatt ने बेटी के पहले बर्थडे पर दिखाई राहा की झलक, तस्वीरें शेयर कर यूं लुटाया प्यार