एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट नए साल का जश्न मनाने अपनी राहा कपूर (Raha Kapoor) संग बाहर गए थे. अब हाल में जश्न मनाकर कपल अपनी बेटी संग वापस लौट आए हैं, जहं उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. खास बात ये रही कि इस दौरान नन्हीं राहा का चेहरा दूसरी बार लोगों के सामने आया. वेकेशन से लौटी राहा बेहद प्यारी लग रही थी. राहा का ये वीडियो अब एक बार फिर इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है. वहीं फैंस इस क्यूटी पाई का वीडियो तेजी से शेयर भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले पहली बार क्रिसमस पर रणबीर और आलिया ने बेटी राहा को दुनिया के सामने दिखाया था. क्यूट सी राहा को देखकर एक ही दिन में सब दीवाने हो गए थे. अब एक बार फिर से इस नन्हीं परी को देखने का मौका फैंस को मिला है. राहा को खूबसूरत अंदाज में देखकर लोग उनके दिवाने हो गए हैं.
रणबीर और आलिया की बेटी राहा छोटी से उम्र में फेस स्टार किड्स की सूची में शुमार हो गई हैं. कपल की शादी के बाद बीते साल 6 नवंबर को उनके घर बेटी ने जन्म लिया. कुछ समय तक कपल ने बेटी का चेहरा रिलील नहीं किया ता. लेकिन बीते साल 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर कपल ने पहली बार बेटी राहा की पहली झलक दुनिया के सामने दिखाई.
ये भी देखिए: साउथ सुपरस्टार Ajith Kumar ने फैन का फोन छीन वीडियो किया डिलीट, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान