Raid 2: Ajay Devgn की फिल्म 'रेड 2' की शूटिंग हुई शुरु, नवंबर में इस तारिख को होगी रिलीज

Updated : Jan 06, 2024 18:25
|
Editorji News Desk

एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी 2018 में आई फिल्म 'रेड' (Raid) की सफलता के बाद इसके दूसरे पार्ट  'रेड 2' (Raid 2) के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म की शूटिंग से लेकर इसके रिलीज डेट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुका है. 'रेड 2' में अजय आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के रूप में वापसी करेंगे. यह फिल्म इसी साल 15 नवंबर को रिलीज होगी.

'रेड 2' की घोषणा करते हुए टी-सीरीज़ ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'इंतजार खत्म हुआ! अजय देवगन 'रेड 2' में आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के रूप में वापस आ गए हैं. 15 नवंबर 2024 को बड़े पर्दे पर एक और सच्ची कहानी लाने के लिए तैयार हैं.'

'रेड 2' का निर्देशन राज कुमार गुप्ता कर रहे हैं, जिन्होंने इसकी पहली फिल्म 'रेड' का भी निर्देशन किया था. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक टी-सीरीज़ और पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले कर रहे हैं. 

मिली जाानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग शनिवार को मुंबई में शुरू हुई. फिल्म की बड़े पैमाने पर शूटिंग मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में की जाएगी. 

'रेड' में सौरभ शुक्ला और इलियाना डीक्रूज़ भी थे. यह फिल्म 1980 के दशक में आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई वास्तविक छापेमारी पर आधारित थी. सौरभ शुक्ला ने एक भ्रष्ट सांसद की भूमिका निभाई, जिसने अपना काला धन छत, दीवारों और एक विशेष रूप से निर्मित खंभे जैसी जगहों पर छुपाया था. फिल्म में इलियाना ने अजय की पत्नी का किरदार निभाया था. फिल्म में राहत फतेह अली खान का गाना 'सानू एक पल चैन' काफी पॉपुलर हुआ था.

बात अजय की वर्क फ्रंट की करें तो 'रेड 2' के अलावा अजय पीरियड स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' और नीरज पांडे की 'औरों में कहां दम था' में नजर आने वाले हैं. वह रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें जैकी श्रॉफ के अलावा करीना कपूर उनकी पत्नी अन्वी कामत सिंघम, अक्षय कुमार डीसीपी वीर सूर्यवंशी, रणवीर सिंह एसीपी संग्राम भालेराव (सिम्बा) के किरदार में और दीपिका पादुकोण शक्ति शेट्टी के किरदार में दिखाई देंगी. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के होने की भी खबर है. 

ये भी देखिए: Kangana Ranaut और Diljit Dosanjh के बीच हो गई तगड़ी भिड़ंत, एक्ट्रेस ने Karan Johar का पालतू तक कह डाला

Raid 2

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब