Raj Kumar Rao Body Transformation For Movies : एक्टर राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) इस बार अपना 38वां बर्थडे मना रहें हैं. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुके हैं और अब राव के फैंस फोल्लोविंग की कोई कमी नहीं हैं. उनके फैंस यूं तो उनके बारें में काफी कुछ जानते होंगे लेकिन क्या उनके फैंस यह जानते हैं की राजकुमार को अपनी कई फिल्मों में फिजिकल ट्रांसफार्मेशन करना पड़ा और इसके लिए उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ी.
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बधाई दो' में 'शार्दुल ठाकुर' का रोल प्ले करने के लिए बड़े पैमाने पर राजकुमार को
बॉडी चेंजेस करना पड़ा था. राव ने अपने इंस्टा अकाउंट पर बॉडी चेंजेस लुक को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'सबसे बेस्ट फीलिंग जब आप अपने कैरेक्टर को निभाने के लिए जी-जान लगा देते हैं'.
विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म 'ट्रैप्ड' में राजकुमार राव ने अपना करैक्टर प्ले करने के लिए काफी ज्यादा वजन कम कर लिया था. इस फिल्म में राव ने खुद को कुपोषित रूप में ढ़ालने के लिए केवल कॉफ़ी और गाजर खाते थे.
साल 2015 में आई फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' में राजकुमार राव, विद्या बालन के पति हरी प्रसाद की भूमिका में नजर आए थे जो पिछले एक साल से जेल में बंद रहता है. इस फिल्म में मैले कपड़ें और बड़े बिखरें बालों में दिखने वाले राव ने लगातार कई दिनों तक नहाया नहीं था.
पुलकित के निर्देशन में बनी फिल्म 'बोस' में राव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस का रोल निभाया था. इस फिल्म के लिए राव आधे गंजे हुए थे. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने इस करैक्टर के लिए 11 किलो बैली फैट बढ़ाया था. मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में राव ने का था कि मैंने फैसला किया है कि जब भी मैं आईने में देखूंगा तो खुद को नहीं बल्कि अपने अंदर नेताजी को देखूंगा'.
फिल्म 'राब्ता' में सुशांत सिंह राजपूत, कृति सेनन और गेस्ट अपीयरेंस के रूप में नजर आये राजकुमार ने इस फिल्म में 324 वर्षीय मोहक का रोल प्ले किया था. उनके इस भारी मेकअप में 5 से 6 घंटे लगते थे. उनके ऊपर कम से कम 16 लुक टेस्ट किए गए थे.
ये भी देखे : Hrithik Roshan ने छुए फैन के पैर, लोगों ने दिया ये रिएक्शन