बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) अपना फिल्मी करियर शुरू कर चुके हैं. बीते बुधवार को राज की अपकमिंग फिल्म 'यूटी 69' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. यह फिल्म राज की असल जिंदगी के पोर्न केस पर आधारित हैं.
अपने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में राज ने काफी कुछ शेयर भी किया. इस दौरान राज बेहद अपनी फैमिली के लिए इमोशनल भी हो गए थे. अब राज ने न्यूज़ 18 को बताया कि फिल्म बनाने के बारें में सुनते ही शिल्पा क्या रिएक्शन था. राज ने मजाकियां अंदाज में कहा, 'जब शिल्पा मुझसे कुछ फ़ीट की दूरी पर थी तब मैंने उसे इस फिल्म के बारें मेम बताने का फैसला किया क्योंकि मैं उसे यह बात बहुत करीब से नहीं बताना चाहता था.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उससे कहा - मेरे पास एक स्क्रिप्ट है और मैं उसके जवाब का इन्तजार करने लगा. लेकिन जैसे ही मैं उसकी तरफ मुड़ा मेरे चेहरे पर शिल्पा की उड़ती हुई चप्पल पड़ी.' राज का कहना है कि शायद शिल्पा को यह सुनने के बाद एक पागलपन का विचार लगा और उसे लगा शायद यह फिल्म नहीं बनेगी. लेकिन बाद में उसने मुझे सपोर्ट किया.
तू एक्टिंग कर लेगा
राज ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने निर्देशक शाहनवाज अली के नैरेशन के बाद शिल्पा को मनाने में जुट गए. राज ने भी शिल्पा को फिल्म का छोटा सा नैरेशन सुनाया और बाद में शिल्पा को एहसास हुआ की यह एक ह्यूमन स्टोरी है. उन्होंने राज का बहुत सहयोग किया और राज से पूछा- तू एक्टिंग कर लेगा न.'
ये भी देखें : 'Leo': थिएटर के बाहर फैंस की भारी भीड़ मना रही जश्न, कहीं दुध तो कहीं फुलों की माला से सजे थलापति Vijay