Raj Kundra separating from Shilpa Shetty? एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर आधी रात को कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया जिसने सबको हैरान कर दिया. ट्वीट के बाद से उनके और शिल्पा के अलग होने की बातें शुरू हो गई थीं. राज ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हम अलग हो गए हैं और आप सबसे विनम्र अनुरोध है कि इस मुश्किल परिस्थिति में हमें समय दें.' इसके बाद से ही शिल्पा के साथ उनके रिश्ते के टूटने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे.
अब एक और ट्वीट कर राज ने बताया कि वो अपने मास्क से छुटकारा पाने की बात कर रहे थे. राज ने बताया कि वह 2 साल बाद अपने मास्क को खुद से अलग कर रहे हैं. राज जेल से बाहर आने के बाद मास्क में ही नजर आ रहे थे. इस बारे में उन्होंने कहा कि वह परेशान होकर मास्क पहनते थे. उन्होंने मीडिया ट्रायल को कानूनी मुकदमे से भी ज्यादा दर्दनाक बताया. उन्होंने जो ट्वीट किया है उसमें उन्होंने लिखा -'फेस मास्क की विदाई, दो साल तक मुझे प्रोटेक्ट करने के लिए धन्यवाद.'
राज को जुलाई 2021 में कथित पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार कर मुंबई की आर्थर रोड जेल भेज दिया गया था. लगभग 2 महीने जेल में बिताने के बाद सितंबर में राज को जमानत मिली थी. अब राज अपने आर्थर जेल में बिताए गए उन्हीं दिनों को फिल्म 'UT69' के जरिए पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म 3 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.
ये भी देखें : Ganapath screening में बेटे Yug के माथे पर किस करते दिखीं Kajol पहुंची, लोगों ने कहा- 'छोटा अजय देवगन'