Shilpa Shetty suggested moving abroad when Raj Kundra: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा इन दिनों फिल्म 'UT 69' को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राज ने बताया कि जेल में उनका जीवन कैसे बीता और चारों ओर मिल रहीं आलोचनाओं ने उन्हें किस हद तक प्रभावित किया.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए राज ने कहा कि 'जब मैं जेल में था तो मैं सचमुच पूरी तरह टूट गया था, शायद अंदर ही अंदर सब चीजें खत्म हो रही थीं. मैं इस शब्द का उपयोग नहीं करूंगा, लेकिन मेरा वहां बहुत अपमान हुआ.'
राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी को लेकर बताया कि उन्हें शिल्पा शेट्टी से बहुत सपोर्ट मिला. राज ने कहा कि, 'शिल्पा मेरे लिए इतनी चिंतित थीं कि एक बार तो उन्होंने मुझे देश से बाहर जाने की सलाह दी थी.'
शिल्पा ने राज से कहा कि उन्होंने लंदन में सब कुछ छोड़ दिया. वहीं पैदा हुए और पले-बढ़े. सिर्फ उनकी वजह से भारत आए, क्योंकि वह यहां रहना चाहता थीं, इसलिए अब अगर वह विदेश में रहना चाहें तो रह सकते हैं.
राज ने शिल्पा को जवाब दिया, 'मैं भारत से प्यार करता हूं. यहां से नहीं जाऊंगा. लोग बड़े-बड़े कांड कर हजारों करोड़ कमाके देश से निकल जाते हैं, लेकिन मैंने कुछ नहीं किया, इसलिए मैं देश नहीं छोड़ूंगा.'
फिल्म 'यूटी 69' अगले महीने तीन नवंबर को रिलीज होने वाली है. यह फिल्म राज कुंद्रा के 'एडल्ट फिल्म स्कैंडल' पर हुई गिरफ्तारी की कहानी पर आधारित है. जिसमें राज ने लीड रोल प्ले किया है.
ये भी देखें : 'Jailer' एक्टर Vinayakan को पुलिस ने किया अरेस्ट, नशे में कोच्चि पुलिस स्टेशन पहुंच एक्टर ने किया ये काम