शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को रिहा हुए एक साल हो गया हैं इस बीच उन्होंने ट्वीट कर सफाई दी और कहा कि जल्द ही सच सबके सामने होगा. इतना ही नहीं अपनी फोटो पोस्ट कर राज ने कहा कि अगर कहानी की सच्चाई नहीं पता तो शट अप.
राज ने एक फोटो शेयर कर लिखा, आर्थर रोड जेल से बाहर निकले आज एक साल हो गए. सही समय आने पर न्याय जरूर मिलेगा . सच्चाई जल्दी सामने आएगी. शुभचिंतकों को धन्यवाद. मुझे ट्रोल करने वालों को भी धन्यवाद जिनकी वजह से मैं इतना मजबूत बन सका.'
एक महीने पहले, राज कुंद्रा ने मुंबई में एक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर कर मामले से उन्हें मुक्त करने की मांग की थी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस को मामले में राज के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला.
राज कुंद्रा ने 2009 में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से शादी की उनके दो बच्चे बेटा वियान और बेटी समीशा हैं.
ये भी देखें: Comedian Raju Srivastava: कितनी नेटवर्थ छोड़ कर गए राजू श्रीवास्तव? लग्जरी कारों के थे शौकीन