हाल ही में फिल्म शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टारर फिल्म 'ब्लडी डैडी' (Bloody Daddy) में नजर आए एक्टर राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal) ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर अपना अनुभव शेयर किया हैं.
इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में राजीव ने इस बात पर जोर दिया है कि जहां महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बहुत चर्चा होती है, वहीं पुरुषों के सामने आने वाली चुनौतियों पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता है.
राजीव ने कहा, 'जब पुरुषों की तुलना में महिलाओं के साथ कास्टिंग काउच होता है तो स्थिति को थोड़ा अलग तरीके से देखा जाता है.' राजीव ने कहा, 'मैंने कास्टिंग काउच का सामना किया है, लेकिन हमारे समाज में कुछ अजीब चीजें हैं, हमारे समाज के लोगों को लगता हैं कि यह तो लड़का है मैनेज कर लेगा.'
सिर्फ इतना ही नहीं पुरुषों की चुनौतियों पर बात करते हुए राजीव ने कहा, 'जब महिलाएं कास्टिंग काउच से गुजरती हैं तो महिलाओं की बातों को काफी महत्त्व दिया जाता है, लेकिन ज्यादातर पुरुष इसे रिपोर्ट भी नहीं करते हैं.'
राजीव का कहना है कि महिलाओं के साथ असमानता को उचित ठहराने का इतिहास है क्योंकि हमारा समाज पुरुषप्रधान रहा है. जिसके कारण महिलाओं को एक निश्चित तरीके से रखा गया था, और उन्हें लंबे समय तक उनका हक नहीं दिया गया था.
बता दें, राजीव ने एकता कपूर के टीवी शो 'कहीं न कहीं तो होगा' से खूब पॉपुलरटी बटोरी थी.
ये भी देखें : Bigg Boss हाउस में Pooja Bhatt का छलका मां न बन पाने का दर्द, क्यों टूटी थी एक्ट्रेस की शादी?