चारू असोपा (Charu Asopa)और राजीव सेन (Rajeev Sen) की मैरिड लाइफ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. अब सुष्मिता के भाई राजीव ने यूट्यूब चैनल पर अपनी बात शेयर की है.
राजीव ने यूट्यूब चैनल 'वर्ल्ड ऑफ राजीव सेन' पर बताया कि, 'मैं चारू के बारे में गलत बोलने नहीं आया हूं, लेकिन मीडिया के सामने घर का मामला रखा गया, मुझे हर्ट हुआ और चारू के प्रैग्नेंसी के टाइम कई महीनों के लिए नहीं बल्कि कुछ दिनों के लिए बाहर गया था.' आगे कहा कि, ' करण के साथ रिलेशनशिप को लेकर उन्होंने चारु के अफेयर की बात नहीं की थी, बल्कि उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया था.
राजीव ने आगे कहा, 'कई रास्ते हैं जिनसे इस समस्या का हल निकाला जा सकता है क्योंकि लोग बस तमाशा बनाते हैं. जोक्स करते हैं. उनके पास इन सब समस्याओं का हल नहीं होता.' उन्होंने आगे कहा कि, 'बस मुझे इतना कहना है कि चारु मेरे घर के दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले रहेंगे. आप और जियाना जब चाहे घर आ सकते हैं, क्योकि आप यहां बिलॉन्ग करते है. ये जियाना का घर है.'
ये भी देखें: Uunchai Screening: सलमान का हाथ थामे नजर आए सूरज बड़जात्या, अक्षय और कंगना समेत कई स्टार्स ने की शिरकत