एक्टर राजीव पॉल (Rajev Paul) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी. जिसमें वह शादी के कपड़े में एक लड़की के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे थे. जिसके कैप्शन में उन्होने लिखा था कि, 'वे कहते हैं कि 'इतने सारे लोग शादी कर रहे हैं. कोई करवा चौथ मना रहा है...ठीक है...अब समय आ गया है...सभी के लिए खुशी.'
राजीव पॉल के इस पोस्ट के बाद कयास लगाए जाने लगे कि एक्टर ने दूसरी शादी कर ली है, लेकिन हाल ही में राजीव ने इन सारे मामले पर एक नया खुलासा किया है.
दरअसल, राजीव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 'यह उनके शो 'ससुराल सिमर का 2' का वेडिंग सिक्वेंस था. मैंने उस तस्वीर को मजाक में पोस्ट किया था.
आगे उन्होंने कहा कि, 'हम ऐसी जगह शूटिंग कर रहे थे, जहां खराब नेटवर्क था. मैंने घंटों इंटरनेट कनेक्टिविटी खो दी थी और फिर मेरे फोन की बैटरी भी खत्म हो गई थी और जब मेरे फोन की बैटरी चालू हुई तो मेरे पास बधाइयों के ढेर सारे कॉल और मैसेज आ चुके थे. तब मुझे एहसास हुआ कि लोगों ने क्या माना है.' और इसके बाद राजीव हंसने लगे.
बता दें कि राजीव ने डेलनाज़ ईरानी से शादी की थी. लेकिन दोनों ने 2012 में तलाक ले लिया था. राजीव ने बताया कि उनकी अभी शादी करने की कोई प्लान नहीं है.मैं सिंगल रहकर खुश हूं.
ये भी देखें: Salman Khan की फिल्म टी 'Tiger 3' का पोस्टर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म