Happy Birthday Rajinikanth: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत आज 12 दिसंबर को अपना 73वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर साउथ सुपरस्टार कमल हासन और धनुष समते कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी. कमल हसन ने सोशल मीडिया साइड एक्स पर तमिल में एक पोस्ट शेयर कर उनके खुशहाल जीवन की कामना की.
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा -'मेरे प्रिय मित्र सुपरस्टार @rajinikanth को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं ईमानदारी से कामना करता हूं कि आप आज और हमेशा सफलता प्राप्त करते हुए एक खुशहाल जिंदगी जिएं.' वहीं साउथ सुपर स्टार धनुष ने भी रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई दी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों रजनीकांत आगामी फिल्म 'थलाइवर 170' की शूटिंग में बिजी हैं. इसके बाद वह 'थलाइवर 171' के लिए डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ हाथ मिलाएंगे. लोकेश के मुताबिक यह फिल्म लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्सका हिस्सा नहीं बल्कि एक स्टैंडअलोन एक्सपेरिमेंटल फिल्म होगी.
ये भी देखें : Anushka Sharma-Virat Kohli ने कुछ इस अंदाज में मनाई शादी की छठी सालगिरह, देखिए इनसाइड तस्वीरें