Andhaa Kaanoon से Rajinikanth ने की पहली बॉलीवुड फिल्म, इन हिंदी फिल्मों में भी आ चुके हैं नजर

Updated : Dec 15, 2022 20:14
|
Editorji News Desk

रजनीकांत (Rajinikanth) इस फिल्म इंडस्ट्री के ही नहीं बल्कि इस देश की ऐसी पर्सनालिटी है जिनका हर कोई फैन है. उनके स्टाइल और उनकी फिल्मों का लोग हमेशा से बेसब्री से इंतजार करते हैं. हर फिल्म में रजनीकांत जी का एक नया स्टाइल देखने को मिलता है. लेकिन, उससे भी बेहतरीन होती हैं उनकी फ़िल्में. भले रजनीकांत साउथ एक्टर है लेकिन उन्होंने 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड की कई फ़िल्में की है.


आतंक ही आतंक 

1995 में आई फिल्म  'आतंक ही आतंक' दिलीप शंकर द्वारा निर्देशित क्राइम-एक्शन ड्रामा फिल्म में रजनीकांत, आमिर खान और जूही चावला ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह फिल्म मारियो पूजो द्वारा लिखित अपराध उपन्यास 'द गॉडफादर' से काफी हद तक प्रेरित है. रजनीकांत ने मुन्ना की भूमिका निभाई थी. 2.5 करोड़ के बजट से बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी.


हम 

साल 1991 में आई फिल्म 'हम' क्राइम-एक्शन ड्रामा फिल्म  है. मुकुल एस. आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन और गोविंदा नजर आए थे. रजनीकांत ने फिल्म में पुलिस ऑफिसर कुमार मल्होत्रा की भूमिका निभाई थी. वहीं अमिताभ टाइगर की भूमिका में नजर आए थे. जो अपने माता-पिता की हत्या का बदला लेता है. 

चालबाज 

साल 1989 में आई फिल्म इस फिल्म में श्री देवी का डबल रोल था जो जुड़वां बहनें रहती हैं अंजू और मंजू. वहीं इस फिल्म में रजनीकांत टैक्स ड्राइवर होते हैं. यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो 1975 में आई फिल्म 'सीता और गीता' से प्रेरित है.


बेवफाई 

साल 1985  में आई फिल्म 'बेवफाई' में राजेश खन्ना, रजनीकांत, पद्मनी कोल्हापुरी और टीना मुनीम नजर आए थें. इस फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है. जो अपने पापा के ऑफिस में काम करने वाले से प्यार करती है लेकिन कभी उसे बता नहीं पाती. इस फिल्म में रजनीकांत रनवीर की भूमिका में नजर आए थे. 


अंधा कानून 

 ये फिल्म साल 1983 में आई थी. टी. रामा राव द्वारा निर्देशित इस फिल्म से 
रजनीकांत ने बॉलीवुड में शुरुआत की थी. इसमें हेमा मालिनी और रीना रॉय भी थी. यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी. इस फिल्म में रजनीकांत ने पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. जो अपने माता-पिता के कातिलों का बदला लेता है.

Rajinikanth

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब