सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) की मोस्ट अवेटेड निर्देशित फिल्म 'लाल सलाम' (Lal Salaam) सुर्खियों में छा गई है. विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) और विक्रांत (Vikranth) की लीड रोल वाली इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत और क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) सहित अन्य कलाकार कैमियो भूमिका में शामिल होने के लिए तैयार हैं.
हालिया अपडेट में, फिल्म के प्रोडक्शन हाउस लाइका प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घोषणा की कि 'लाल सलाम' 2024 में पोंगल के शुभ अवसर पर सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है.
पोस्टर में रजनीकांत एक क्रिकेट मैदान के पास एक पुरानी कार के सामने खड़े थे. इस पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने ट्वीट किया, 'इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.' एक ने लिखा, 'रजनीकांत की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए अब कुछ ही महीने बचे हैं.'
लाल सलाम लाइका प्रोडक्शंस के तहत आ रही है. लाल सलाम तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी. दोस्ती और क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म में रजनीकांत मोइदीन भाई नाम के किरदार में नजर आएंगे. एआर रहमान ऐश्वर्या, विष्णु और विक्रांत के साथ पहली बार मिलकर बैग्राउंड स्कोर तैयार कर रहे हैं.
ये भी देखें: Jacqueline Fernandez की पोस्ट पर Mika Singh ने किया Sukesh Chandrashekar का नाम लेकर कटाक्ष