Rajinikanth Meets Akhilesh Yadav: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों यूपी दौरे पर हैं. थलाइवा एक्टर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके घर पर जाकर उनसे मुलाकात की. इसके बाद वे अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं.
रजनीकांत से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने मुलाकात की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट (एक्स) पर पोस्ट की है. कैप्शन में पूर्व सीएम ने लिखा- 'जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं. मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी वो आज भी बरकरार है. हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है…'
रजनीकांत ने अखिलेश से मिलने के बाद मीडिया से बात की. मीडिया से बात करते हुए रजनीकांत ने कहा- 'मैं 9 साल पहले मुंबई में एक समारोह में अखिलेश यादव से मिला था और तब से हम दोस्त हैं, हम फोन पर बात करते हैं. 5 साल पहले जब मैं यहां शूटिंग के लिए आया था लेकिन मैं उनसे नहीं मिल सका, अब वह यहां हैं इसलिए मेरी मुलाकात हुई.' वहीं इस सवाल पर कि क्या रजनीकांत मायावती से भी मिलेंगे, एक्टर ने इंकार कर दिया.
इससे पहले रजनीकांत ने सीएम योगी से भी मुलाकात की थी. इस दौरान एक्टर ने मुख्यमंत्री के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था.
ये भी देखें : Ameesha Patel ने बताया इंडस्ट्री 'Kaho Na Pyaar Hai' की रिलीज के खिलाफ थी, ऋतिक पर किसी को भरोसा नहीं था