Rajinikanth met Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath: मेगास्टार रजनीकांत ने 19 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ आवास पर मुलाकात एक्टर ने हाथ जोड़क बीजेपी नेता का अभिवादन किया और फिर उनके पैर छुए. अपनी मुलाकात के दौरान, योगी आदित्यनाथ ने रजनीकांत को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी. साथ सीएम ने उन्हें एक किताब और भगवान गणेश की एक छोटी मूर्ति उपहार में दी.
सीएम ने सोशल मीडिया पर सुपरस्टार के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आज लखनऊ में सरकारी आवास पर दिग्गज फिल्म अभिनेता श्री रजनीकांत से शिष्टाचार मुलाकात हुई.' इससे एक दिन पहले, लखनऊ में 'जेलर' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद शामिल हुए थे.
रजनीकांत अपनी फिल्म 'जेलर' की सफलता के लिए भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए 20 अगस्त को आदित्यनाथ के साथ अयोध्या जाएंगे.
17 अगस्त को, रजनीकांत ने झारखंड के रांची में यगोड़ा आश्रम में ध्यान करते हुए एक घंटा बिताया और बाद में निकटवर्ती रामगढ़ जिले के रजरप्पा में प्रसिद्ध छिन्नमस्तिका मंदिर का दौरा किया.
नेल्सन दिलीप कुमार के डायरेक्शन में बनी, 'जेलर' 10 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में विनायकन और राम्या कृष्णन भी हैं. फिल्म का गाना 'कलावा' रिलीज होने के बाद से ही ट्रेंड में है और कुछ दिन पहले भारत में जापानी राजदूत का इस पेप्पी ट्रैक पर डांस करते हुए एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया था.
'जेलर' के बाद, रजनीकांत दो फिल्मों की सीरीज- 'थलाइवर 170' और 'थलाइवर 171' में एक्टिंग कर रहे हैं.
ये भी देखें: Indian TV show जिसके सेट पर हादसे में हुई थी 62 लोगों की मौत, हीरो की हुई थी 72 सर्जरी