साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) एक बार फिर नाना बन गए हैं. एक्टर की बेटी सौंदर्या रजनीकांत (Soundarya Rajinikanth) दूसरी बार मां बनी हैं. सौंदर्या ने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी सौंदर्या ने अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो शेयर कर दी हैं.
सौंदर्या ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, भगवान की कृपा और बड़ों के आशीर्वाद से विशगन, वेद और मैं, वेद के छोटे भाई वीर रजनीकांत वनागामुड़ी का स्वागत करते हैं. हमारे अमेजिंग डॉक्टर्स का धन्यवाद. सौंदर्या के पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक खूब कमेंट कर रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सौंदर्या बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रही हैं. इसके अलावा वह ग्राफिक डिजाइनिंग डिपार्टमेंट का भी काम संभाल रही हैं.
वहीं रजनीकांत की बात करें तो अभिनेता जल्द अपनी फिल्म 'जेलर' में नजर आएंगे. हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं.
ये भी देखें: 'Brahmastra' Box Office Collection Day 3: फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई, बनी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म