Rajinikanth's first look poster from Thalaivar 170 out: अमिताभ बच्चन के बाद अब 'थलाइवर 170' से सुपर स्टार रजनीकांत का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. बुधवार को लाइका प्रोडक्शंस ने फिल्म में रजनीकांत की पहली झलक पेश की, जिसमें वह ऑल ब्लैक लुक में काफी डैशिंग लग रहे हैं. रजनीकांत का ये लुक देख कर फैंस का एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है.
पोस्टर शेयर करते हुए लाइका प्रोडक्शंस ने लिखा, 'लाइट्स कैमरा क्लैप और एक्शन. हमारे सुपरस्टार @rajinikanth और थलाइवर 170 के शानदार कलाकारों के साथ टीम पूरी तरह से उत्साहित है और रोल करने के लिए तैयार है! आशा है कि आप सभी ने थलाइवर ट्रीट का आनंद लिया. अब वक्त आ गया है कुछ एक्शन का! जैसे-जैसे शूटिंग आगे बढ़ेगी हम और अपडेट लेकर आएंगे.'
इससे पहले मंगलवार को मेकर्स ने फिल्म से अमिताभ बच्चन का फर्स्टलुक पोस्टर रिलीज किया था. पोस्टर को शेयर करते हुए लाइका प्रोडक्शंस ने लिखा था, 'फिल्म 'थलाइवर 170' के साथ जुड़ने पर भारतीय सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन का स्वागत करते हैं. उनकी असीम प्रतिभा से फिल्म की टीम को बहुत लाभ होगा.' रजनीकांत और अमिताभ के अलावा फिल्म में राणा दग्गुबाती और 'पुष्पा' फेम फहद फासिल भी अहम रोल में हैं.
अमिताभ बच्चन और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत 32 साल बाद एक बार फिर साथ में पर्दे पर नजर आने वाले हैं. दोनों ने आखिरी बार 1991 में फिल्म 'हम' में साथ काम किया था.
ये भी देखें : Tiger 3 के मेकर्स ने किया ट्रेलर डेट का ऐलान, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर