साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी हैं. दरअसल रजनीकांत की 170वीं फिल्म का ऐलान हो गया है, जिसका नाम अभी सामने नहीं आया है. लाइका प्रोडक्शन (Lyca Productions) ने ट्वीट कर ये जानकारी शेयर की है. रजनीकांत अभी फिल्म जेलर में व्यस्त हैं और यह उनकी 169वां फिल्म है.
लाइका प्रोडक्शंस के चेयरमैन सुभास्कर के जन्मदिन पर ये गुड न्यूज दी गई है. फिल्म निर्देशक टीजे ज्ञानवेल इस नई फिल्म को बनाएंगे, उन्होंने 2021 में 'जय भीम' बनाई थी. जय भीम के बाद ज्ञानवेल का यह पहला प्रोजेक्ट होगा. इस फिल्म में संगीत अनिरुद्ध रविचंदर देंगे.
ये भी देखें: Gauri Khan पर हुआ मामला दर्ज, लखनऊ में प्रॉपर्टी से जुड़ा है मामला