साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) और महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर ऑनस्क्रिन एक साथ आने वाले हैं. दोनों जल्द ही निर्देशक टी.जे. ग्ननावेल की फिल्म 'थलाइवर 170' में एक साथ नजर आने वाले हैं. हाल में रजनीकांत ने अमिताभ संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर फिल्म की शूटिंग के दौरान की लग रही है.
तस्वीर शेयर करते हुए रजनीकांत ने कैप्शन में लिखा- '33 साल के बाद, मैं अपने गुरु, श्री अमिताभ बच्चन के साथ टी.जे. ग्ननावेल द्वारा निर्देशित आगामी लाइका की 'थलाइवर 170' में फिर से काम कर रहा हूं. मेरा दिल ख़ुशी से झूम रहा है!' इस फिल्म को टी.जे. ग्ननावेल ही डायरेक्ट कर रहे हैं.
इससे पहले लाइका प्रोडक्शन्स ने 'एक्स' पर लिखा था- 'थलाइवर 170' के साथ जुड़ने पर भारतीय सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन का स्वागत करते हैं. उनकी असीम प्रतिभा से फिल्म की टीम को बहुत लाभ होगा.'
अमिताभ और रजनीकांत को आखिरी बार 1991 में फिल्म 'हम' में एक साथ देखा गया था. इस फिल्म का निर्देशन मुकुल आनंद ने किया था. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. लेकिन इसके दोनों 33 साल तक एक बार भी स्क्रिन शेयर नहीं किया था. अब एक बार फिर मौका है कि दोनो बड़े पर्दे पर एक साथ धमाल मचाएंगे.\
ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने युद्ध के बीच हमास को कहा 'रावण', दिल्ली में इजराइली राजदूत Naor Gilon से की मुलाकात