Rajinikanth: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की हाल ही में रिलीज हुई 'जेलर' (Jailer) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म की सफलता के आनंद लेते हुए एक्टर रजनीकांत रांची के एक आश्रम में रुक कर 1 घंटे तक ध्यान किया. बीते दिन, उन्होंने उत्तराखंड से आने के बाद यहां राजभवन में झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) के साथ मुलाकात की थी.
इस बीच, झारखंड के राज्यपाल ने हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट में रजनीकांत के साथ अपनी मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'रांची पहुंचने पर, अपने प्रिय मित्र, भारत के महानतम अभिनेताओं और महान इंसानों में से एक से मिलकर बहुत खुशी हुई. सुपरस्टार श्री रजनीकांत जी से कल राजभवन में मुलाकात हुई. मैं झारखंड की महान भूमि पर उनका हार्दिक स्वागत करता हूं.
रांची से पहले रजनीकांत 'जेलर' के सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले आध्यात्मिक यात्रा पर गए थे. अपनी इस यात्रा के दौरान रजनीकांत भगवान बद्री विशाल का आशीर्वाद लेने के लिए बद्रीनाथ धाम पहुंचे.
ये भी देखें: Arijit Singh: फेमस सिंगर अरिजीत सिंह ने स्पोटिफाई पर कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे, आए गए तीसरे स्थान पर