Rajinikanth: फिल्म Jailer की सक्सेस के बाद सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे बद्रीनाथ, वीडियो आया सामने

Updated : Aug 13, 2023 09:55
|
Ratika Vaish

Rajinikanth:  सुपरस्टार रजनीकांत (Rajninikanth) की फिल्म 'जेलर'(Jailer) दो दिन में खूब कमाई कर ली है. इस मौके पर रजनीकांत चार धाम (Char Dham Yatra) की यात्रा पर निकले हैं. हाल ही में सुपरस्टार ने बद्रीनाथ मंदिर (Badrinath Temple)  के दर्शन किए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बद्रीनाथ में ही रुकेंगे रजनीकांत एक रात बद्रीनाथ में रुकने के बाद रजनीकांत केदारनाथ दर्शन के लिए जाएंगे. रजनीकांत को देखने के लिए लोगों की भीड़ मंदिर के बाहर नजर आई. एक्टर ने फैंस को धन्यवीद भी किया. 

फिल्म जेलर ने गुरुवार को थिएटर्स में ताबड़तोड़ ओपनिंग की. फिल्म की सक्सेस रजनीकांत एन्जॉय कर रहे हैं. दर्शकों के बीच जिस तरह का क्रेज फिल्म को लेकर देखने को मिल रहा है, वह अद्भुत है. रजनीकांत भी अपने फैन्स के शुक्रगुजार हैं.

एक्टर के बद्रीनाथ पहुंचने पर बद्रीनाथ-केदारनाथ ऑफीशियल्स ने रजनीकांत का खूब जोरो-शोरो से स्वागत किया. लोगों की भीड़ मंदिर के बाहर नजर आई. रजनीकांत को बद्रीनाथ मंदिर में मौजूद पंडित ने तुलसी की पत्तियां दीं और थोड़ा प्रसाद भी दिया. एक्टर ने आरती अटेंड की. इसके बाद रजनीकांत ने अपने सभी फैन्स को हाथ हिलाकर ग्रीट किया.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को रिलीज हुई तो साउथ राज्यों में छुट्टी जैसा माहौल रही. लगभग सभी स्कूल्स और ऑफिस बंद रहे. रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत की फिल्म देखने के लिए ऑफिस में कई लोगों ने छुट्टी डाल दी थी. ऐसे में हर किसी ने प्राइवेट और सरकारी ऑफिस को बंद किया.

यहां तक कि स्कूल्स बंद किए, जिससे लोग अपने पसंदीदा एक्टर की फिल्म देखने के लिए थिएटर जा सकें. जब-जब रजनीकांत की फिल्म रिलीज होती है, साउथ में वह दिन किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं होता. 

फैन्स दीवाने नजर आते हैं. रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' 900 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. पूरे तमिल नाडू में त्योहार का माहौल बना हुआ है. हर कोई रजनीकांत की फिल्म देखने जा रहा है. फिल्म का निर्देशन नेलसन ने संभाला है.

वहीं, रजनीकांत ने 'जेलर टाइगर' की भूमिका निभाई है. दो साल बाद रजनीकांत की कोई फिल्म रिलीज हुई है. बता दें कि इस फिल्म में तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णनन, योगी बाबू, विनायकन, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

ये भी देखें: OMG 2: ‘अक्षय कुमार को थप्पड़ मारने पर 10 लाख रुपये का इनाम’, राष्ट्रीय हिंदू परिषद का एलान

Rajinikanth

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब