सुपरस्टार रजनीकांत अपने आध्यात्मिक यात्रा पर चारधाम दर्शन के लिए निकल चुके हैं. अपनी यात्रा के लिए थलाइवा उत्तराखंड के देहरादून पहुंच चुके हैं. जहां उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि, 'हर साल मुझे नया अनुभव मिलता था, जिससे मैं अपनी आध्यात्मिक यात्रा को बार-बार जारी रखता था। मुझे विश्वास है कि इस बार भी मुझे नए अनुभव मिलेंगे.'
बता दें कि ये रजनीकांत के आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा है. एक्टर हर साल लगभग 15 दिनों या उससे अधिक की अवधि के लिए हिमालय की यात्रा पर जाते हैं. इस दौरान एक्टर ने ये भी बताया कि, 'पूरी दुनिया को आध्यात्मिकता की ज़रूरत है, क्योंकि यह हर इंसान के लिए महत्वपूर्ण है. आध्यात्मिक होने का मतलब है शांति और स्थिरता का अनुभव करना, और मूल रूप से, इसमें ईश्वर में विश्वास करना शामिल है.'
रजनीकांत ने हाल ही में अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर का दर्शन किया था. मंदिर में आशीर्वाद लेते हुए रजनीकांत के वीडियो और तस्वीरें BAPS हिंदू मंदिर के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की गईं थी. रजनीकांत को यूएई के संस्कृति और पर्यटन विभाग द्वारा गोल्डन वीजा से भी सम्मानित किया है.
बात वर्क फ्रंट की करें तो रजनीकांत अपनी अपकमिंग फिल्म 'वेट्टैयान' की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं. 'वेट्टैयान' रजनीकांत की 170वीं फिल्म है, जो साल अक्टूबर में दुनिया भर में रिलीज होने वाली है. प्रोडक्शन कंपनी ने रजनीकांत के 73वें जन्मदिन पर फिल्म का टाइटल टीज़र जारी किया था. रजनीकांत को आखिरी बार उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित फिल्म 'लाल सलाम' में एक कैमियो रोल में देखा गया था.
ये भी देखिए: तेलुगु एक्टर Balakrishna ने खुले मंच पर एक्ट्रेस Anjali को दिया धक्का, चौंकाने वाला वीडियो आया सामने