डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने संजय दत्त (Sanjay Dutt) स्टारर अपनी फिल्म 'मुन्ना भाई' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'मुन्ना भाई 3' (Munna Bhai 3) को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. पिछली दो फिल्में 'मुन्ना भाई' और लगे रहो मुन्ना के सफल होने के बाद फैंस अक्सर इसकी तीसरी फिल्म की मांग करते रहे हैं. यह फिल्म फैंस के बीच मच अवेटेड कॉमेडी फिल्मों में से एक है. संजय दत्त औक अरशद वारसी ने इस फिल्म में अपने दमदार एक्टिंग से फैंस को अपना दीवाना बना दिया है. एएनआई से बात करते हुए डायरेक्टर ने फिल्म बनाने का उम्मीद जहिर की है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राजकुमार हिरानी ने कहा कि, 'मुन्ना भाई के साथ हमारा संघर्ष यही रहा है कि पिछली दो फिल्में इतनी अच्छी बन गई हैं कि मेरे पास 5 आधी लिखी स्क्रिप्ट्स अभी तक पड़ी हैं. संजय दत्त से मेरी अक्सर बात होती रहती है . वो कहता है कि एक बनाना चाहिए. अभी ये 'डंकी' ख़त्म हुई है तो अब मैं पुरानी कहानियों का पिटारा खोलूंगा. मन तो है कि एक मुन्ना भाई और बना है पर कब वो मुझे अभी नहीं पता.' इस खबर को सुन 'मुन्ना भाई' के फैंस खूशी से झूम उठे हैं, उनमें एक नए एंटरटेनमेंट मसाला की उम्मीद एक बार फिर जगी है.
आपको बता दें कि मुन्ना भाई के लिए राजकुमार हिरानी शाहरुख खान पहली पसंद थे लेकिन उनके बिजी शेड्यूल की वजह से इसमें संजय दत्त को लीड रोल के लिए लेना पड़ा. हालांकि उनके इस किरदार को काफी फैम मिली. शाहरुख ने हाल में बताया था कि किन कारणों से उन्हें ये फिल्म छोड़ना पड़ा था. शाहरुख ने खुलासा किया कि कंधे की चोट के कारण वो इस फिल्म को साइन नहीं कर पाए थे.
'मुन्ना भाई' को हाल ही में 20 साल पूरे हुए. 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' के कलाकारों में अरशद वारसी, दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त, ग्रेसी सिंह, बोमन ईरानी और जिमी शेरगिल शामिल हैं. ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म 2003 में रिलीज़ हुई थी और इसकी दूसरी किस्त का शीर्षक 'लगे रहो मुन्ना भाई' था.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan के 'Dhoom 4' में होने को लेकर आया बड़ा अपडेट, किंग के फैंस को कर देगा निराश