एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने मुंबई में एक शानदार ट्रिपलेक्स अपार्टमेंट खरीदा है. इस अपार्टमेंट कि कीमत 44 करोड़ रुपये बताई जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह अपार्टमेंट पहले जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) का था. जान्हवी ने दिसंबर 2020 में इस अपार्टमेंट को 39 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक राजकुमार राव ने इसकी पुष्टी नहीं की है.
खबरों की मानें तो राजकुमार, पत्रलेखा और जान्हवी के बीच ये डील 31 मार्च को हुई थी. इस अपार्टमेन्ट का 14,15 और 16वां फ्लोर राजकुमार का होगा. इस अपार्टमेंट में बॉलीवुड के कई टॉप सेलेब्स रहते हैं.
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है, ट्रिपलएक्स अपार्टमेंट के रजिस्ट्रेशन के लिए राव ने 2.19 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. जबकि जान्हवी ने जब ये घर लिया था तो 78 लाख रुपये की स्टैंप ड्यूटी दी थी.
राजकुमार और जान्हवी की बात करें तो, दोनों ने हॉरर-कॉमेडी 'रूही' में एक साथ काम किया हैं, जो 2021 में सिनेमाघरों में हिट होने वाली पहली फिल्मों में से एक थी. राजकुमार आखिरी बार 'हिट: द फर्स्ट केस' में सान्या मल्होत्रा के साथ दिखाई दिए थे.
ये भी देखें: Sonam ने पति Anand संग शेयर की तस्वीरें, एक्ट्रेस ने खास अंदाज में किया पति को बर्थडे विश