फिल्म 'श्रीकांत' 10 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस बायोपिक को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट बना हुआ है. फिल्म के प्रमोशन में मेकर्स अपने स्टार्स के साथ खूब मेहनत कर रहे हैं.
अब हाल ही में एक्टर राजकुमार एक्ट्रेस अलाया एफ और बिजनेसमैन श्रीकांत बोला मुंबई के वर्ली में एस्ट्रो टर्फ NSCI क्लब पहुंचे और क्रिकेटर जहीर खान के साथ मैच खेला. इस दौरान दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के साथ स्टार्स ने क्रिकेट खेलते हुए खूब एन्जॉय किया.
फेमस क्रिकेटर जहीर खान को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस कापी खुश हो गए. फिल्म श्रीकांत की टीम के साथ जहीर खान का मैच खेलना लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं.
'श्रीकांत'फिल्म की कहानी सारी मुश्किलों को पार करने वाले दृष्टिबाधित बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की जर्नी को दर्शाता है. इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर नज़र आएंगे.
गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत टी-सीरीज़ फिल्म्स और चॉक एन चीज़ फिल्म्स प्रोडक्शन एलएलपी, एसआरआई तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित है. फिल्म भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी द्वारा निर्मित है. यह फिल्म 10 मई 2024 को देशभर में रिलीज होगी.
ये भी देखें: Panchayat season 3: आ रहा है सबसे लोकप्रिय सीरीज 'पंचायत 3', इस दिन होगी रिलीज