एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) भारत निर्वाचन आयोग ने अपना नेशनल आइकन बना दिया है. आज यानी 26 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने राजकुमार को आइकन नियुक्त कर दिया है. एक्टर अब नेशनल आइकन के तौर पर लोगों को चुनाव में वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे. इस कोशिश के जरिए राजकुमार चुनाव में होने वाले वोट प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश करेंगे. नेशनल आइकन बनाए जाने के बाद राजकुमार ने कहा कि, 'लोकतंत्र में वोट करने से बेहतर अनुभव कुछ नहीं हो सकता है. हमें यह सुनिश्चित करने होगा कि हम लोकतंत्र के त्योहार में अपना योगदान दें.'
इस खास इवेंट के मौके पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, एक्टर राजकुमार के जुड़ने से आने वाले 5 राज्यो में होने वाले चुनाव में वोटिंग प्रतिशत जरूर बढ़ेगा. हमने इन्हें इसके लिए कोई फीस नहीं दे रहें, इनका पैशन सिर्फ 'न्यूटन' फ़िल्म तक नहीं हैं उसके आगे तक है. आप एक बार अगर जुड़ जाएंगे तो लोकतंत्र की ताकत देख पाएंगे. आजादी के बाद आज महिलाओं की भागीदारी वोटिंग में पुरषों से ज्यादा है. अलग-अलग मंत्रालयों को भी जोड़ेंगे.'
आपको बता दें कि इससे पहले भी चुनाव आयोग कई खिलाड़ियों और एक्टर्स को अपना नेशनल आइकन बना चुका है. इससे पहले, चुनाव आयोग ने एक्टर पंकज त्रिपाठी, आमिर खान और सचिन तेंदुलकर, एम एस धोनी और एम सी मैरी कॉम जैसे खिलाड़ियों को नेशनल आइकन के रूप में मान्यता दी थी.
राजकुमार की फिल्म 'न्यूटन' एक ऐसी फिल्म है, जिसने उन्हें अलग पहचान दिलाई. इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म में राजकुमार राव नूतन कुमार नाम के एक सरकारी क्लर्क की भूमिका में नजर आए थे. नूतन कुमार ऐसा क्लर्क था जो छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध था.
बात वर्क फ्रंट की करें तो राजकुमार 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में एक्टर महेंद्र सिंह धोनी को किरदार में नजर आएंगे, जबकि जान्हवी महिमा नामक किरदार की भूमिका निभाएंगी. ये फिल्म 15 मार्च 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा राजकुमार की झोली में और भी कई दिलचस्प प्रोजेक्ट भी हैं. वह जल्द ही 'स्त्री 2' की शूटिंग शुरू करेंगे.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने अयोध्या में किया रामलला के दर्शन, मंदिर निर्माण के लिए मोदी-योगी की जमकर की तारीफ