राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'बधाई दो' का नया गाना 'बंदी टोट' रिलीज हो गया है. अंकित तिवारी और निकिता गांधी ने इस गाने को गाया है. म्यूजिक डायरेक्टर भी अंकित तिवारी ही हैं, जबकि इसके लिरिक्स लिखे हैं अनुराग भोमिया ने. फिल्म में पहली बार राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर साथ दिखने वाले हैं. गाने में दोनों की नोक झोंक को देखा जा सकता है. गाना ग्रूविंग है और इसे सुनकर आपके पैर जरूर थिरकने लगेंगे.
ये भी देखें - Lata Mangeshkar को अंतिम विदाई देने क्यों नहीं गए Dharmendra, खुद ही बताई वजह!
बता दें फिल्म 'बधाई दो' में राजकुमार एक पुलिसवाले हैं और भूमि पीटी टीचर। भूमि लेस्बियन का किरदार निभा रही है. फिल्म में दोनों समाज के बनाए नियमों को पूरा करने के लिए शादी करते हैं. सेक्सुअल ऑरिएंटेशन को लेकर एक जरूरी मेसेज भी देती है. बधाई दो 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.