Rajkummar Rao breaks silence on plastic surgery rumours: एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी एक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फोटो को देख कर लोग कह रहे हैं कि राजकुमार ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है. अब हाल ही में एक्टर ने प्लास्टिक सर्जरी की अफावाहों को लेकर बात की.
इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत में राजकुमार ने कहा, 'आपने वो तस्वीर देखी हो तो, वो मेरे जैसी लग भी नहीं रही है. ये असल में बहुत फनी है क्योंकि वो मैं हूं भी नहीं. मुझे पक्का यकीन है कि वो फोटो एडिट की गई है.'
राजकुमार ने आगे कहा, 'लोग बड़े बड़े शब्द इस्तेमाल कर रहे थे जैसे प्लास्टिक सर्जरी, लेकिन मैंने कभी सर्जरी नहीं करवाई. जब मैंने शुरुआत की थी, लोग मेरे लुक्स पर कमेन्ट करते थे. तो हां काफी समय पहले, करीब 8-9 साल पहले, मैंने फिलर्स जरूर लिए थे. ये मैंने अच्छा फील करने के लिए और अच्छा दिखने के लिए किया था, ताकि मेरा चेहरा बैलेंस्ड लगे.'
जब राजकुमार से पूछा गया कि क्या इस ताजा ट्रोलिंग ने उन्हें परेशान किया, तो उन्होंने कहा, 'नहीं, क्योंकि ये फनी था. मुझे पता है कि ये फेक है. और, ट्रोलर्स अटेंशन के लिए ये सब करते हैं. मुझे लगता है ये सबसे बुरी चीज है जो कोई कर सकता है.'
दरअसल, कुछ दिन पहने राजकुमार राव की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें उनका चेहरा बहुत अलग दिख रहा था. फोटो में एक्टर का चिन लंबा नजर आ रहा है. इसी के बाद उनकी फोटो वायरल हुई और मीम्स भी बने.
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव जल्द ही फिल्म 'श्रीकांत'में नजर आएंगे ये फिल्म मई महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी देखें : AI Disaster: Ranveer Singh ने अपने वायरल डीपफेक वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, एक्टर ने लोगों से की ये गुजारिश