Rajkummar Rao and Janhvi Kapoorcast their vote for 2024 Lok Sabha elections: मुंबई में वोटिंग शुरू होते ही बॉलीवुड सितारों में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है. अपने बिजी शेड्यूल के बीच स्टार्स सुबह सुबह वोटिंग करने पहुंच रहे हैं. अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन के बिजी शेड्यूल के बीच जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव भी वोट डालने पहुंचे.
जान्हवी ने सेंट एन्स स्कूल में वोट डाला और लोगों से वोट डालने की अपील की. राजकुमार राव ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वो देश को आगे बढ़ता, तरक्की करता और विश्व पटल पर चमकता और उभरता देखना चाहते हैं.
इस दौरान 'नेशनल आइकॉन'ने बताया कि वो वोटिंग के लिए अपनी शूटिंग छोड़ कर रात मुंबई पहुंचे हैं. अब वोट डालने के बाद वो जान्हवी कपूर के साथ वाराणसी में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचेंगे. एक्टर ने लोगों से बड़ी तादाद में वो डालने की अपील भी की.
महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर आज चुनाव हो रहा है. अक्षय कुमार से लेकर फरहान अख्तर समेत कई सितारे वोट डाल चुके हैं.
ये भी देखिए: Farhan Akhtar, जोया अख्तर और सान्या मल्होत्रा ने डाला वोट, लोगों से की वोट डालने की अपील