राजकुमार राव स्टारर फिल्म श्रीकांत ने ओपनिंग तो अच्छी की ही थी अब फिल्म ने वीकेंड का भी भरपूर फायदा उठा लिया है. फिल्म में राजकुमार राव ने दृष्टिहीन बिजनेसमैन श्रीकांत बोला का किरदार निभाया था. चलिए आपको बताते है कि फिल्म ने वीकेंड पर कितनी कमाई की.
फिल्म श्रीकांत ने रविवार यानी वीकेंड पर छलांग मार कर करीब 5.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अब फिल्म की कुल कमाई 11.7 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं शनिवार को फिल्म ने 4.2 करोड़ रुपये की कमाई की है और ओपनिंग डे पर फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की है.
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया औ फिल्म को प्रोड्यूस कुमार भूषण ने किया. ये फिल्म 1000 स्क्रीन्स पर चलाई गई. इस बायोपिक का बजट करीब 50 करोड़ रुपये हैं. श्रीकांत फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
श्रीकांत’ मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला की बायोपिक है, जो जन्म से ही नेत्रहीन हैं. फिल्म में उनकी पूरी जर्नी को बयां किया गया है. श्रीकांत बोला का जन्म आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव में बेहद गरीब परिवार में हुआ था.
'श्रीकांत' मूवी में दिखाया गया है कि नेत्रहीन होने के बावजूद उन्होंने कैसे देश और फिर विदेश जाकर पढ़ाई की और अपने हुनर के दम पर 500 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी. उनका पूरा संघर्ष और साथ ही लव स्टोरी की झलक फिल्म में देखने को मिलती है.
ये भी देखें: 'तारक मेहता...' फेम एक्टर Gurucharan Singh से की गई आखिरी बात पिता ने की याद, बोले- परेशान लग रहा था...