नए साल में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने करियर का सबसे बड़ा चैलेंज लिया है. वह एक ऐसे इंडस्ट्रियलिस्ट का किरदार निभाने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी दृष्टिहीनता को अपने सपनो पर हावी नहीं होने दिया. इस इंडस्ट्रियलिस्ट का नाम है श्रीकांत बोला (Srikanth Bolla).
श्रीकांत बोला की इस प्रेरक कहानी को तुषार हीरानंदानी (Tushar Hiranandani) निर्देशित करने जा रहे हैं. टी सीरीज (Bhushan Kumar's T-Series) और चाक एन चीज़ फिल्म्स (Chalk N Cheese Films) इस फिल्म को प्रोडूस कर रहे हैं.
फिल्म की कहानी सुमित पुरोहित (Sumit Purohit) और जगदीप सिद्धू (Jagdeep Sidhu) की लिखी हुई है और इसकी शूटिंग जुलाई 2022 में शुरू की जाएगी.
आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव के रहने वाले श्रीकांत ने कई कठिन परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना किया है. श्रीकांथ जन्म से ही दृष्टिहीन थे और उनके माता-पिता बहुत ही गरीब थे.
इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए राजकुमार ने कहा है कि श्रीकांत बोला एक इंस्पिरेशन हैं. ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है, जो बहुत सारी कठिनाइयों से गुजरा है और इसके बावजूद भी वो आगे बढ़ता रहा ये हैरानी की बात है. मैं श्रीकांत की भूमिका निभाने के लिए एक्साइटेड हूं.
ये भी देखें : Rajkummar Rao और Bhumi Pednekar की 'बधाई दो' की रिलीज डेट का एलान, भूमि ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर