बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) हाल ही में अपनी पत्नी और एक्ट्रेस पत्रलेखा (Patrlekha) के साथ वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचे. राजकुमार राव इससे पहले अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की शूटिंग के लिए वाराणसी आए थे.
उस दौरान वह गंगा आरती में भी शामिल हुए थे. शूटिंग से पहले उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर का आशीर्वाद लिया और फैंस के साथ कुछ सेल्फी भी क्लिक कीं. राजकुमार राव ने कहा था कि काशी में उन्हें आध्यात्मिक शांति मिली है. इस साल की शुरुआत राजकुमार के लिए सकारात्मक रही है क्योंकि उनकी फिल्मों में 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और श्रीकांत को दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिले.
अब वह अपनी मचअवेटेड फिल्म 'स्त्री 2' में नजर आएंगे. 'स्त्री 2' बड़े पर्दे पर 30 अगस्त 2024 को रिलीज होगी. इस फिल्म में राजकुमार के अलावा श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, फ्लोरा सैनी, और तमन्ना भाटिया नजर आएंगी.
ये भी देखें : Annu Kapoor की फिल्म 'Hamare Baarah' की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, आपत्तिजनक है डायलॉग