Rajkummar Rao and Patralekha reached Ujjain: बालीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने महाकाल मंदिर में भगवान का आर्शिवाद लिया. गुरुवार को राजकुमार ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की और गृह शांति पूजन कराया. राजकुमार पत्नी पत्रलेखा संग 3 घंटे मंदिर में रहे.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजकुमार ने कहा कि 'मेरा दर्शन करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है. उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल के दरबार में आना-जाना लगा ही रहेगा.' दर्शन के बाद नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह vs उन्हें बाबा महाकाल की फोटो और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया.
बता दें कि राजकुमार अपनी फिल्म 'स्त्री 2' की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश पहुंचे हैं. कहा जा रहा है कि इंदौर के आसपास 'स्त्री- 2' फिल्म की शूटिंग होनी है.
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'स्त्री 2' को जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान प्रोडक्शन के जरिए प्रोड्यूस किया जा रहा है. इस फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अगले साल अगस्त 2024 में रिलीज की जाएगी.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan : वैष्णो देवी के बाद अब शाहरुख खान ने लगाई सांई के दरबार में हाजरी, बेटी सुहाना संग आए नजर