साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और उनके परिवार से शुक्रवार को मुंबई में मुलाकात की है. ये मुलाकात उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पर हुई है. उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने इंस्टाग्राम पर रजनीकांत के साथ की तस्वीरें शेयर की है.
तस्वीरें शेयर कर आदित्य ठाकरे ने कैप्शन में लिखा, 'रजनीकांत जी के साथ मातोश्री पर एक बार फिर मिलकर बहुत अच्छा लगा.' शेयर किए गए फोटो में उद्धव ठाकरे के अलावा उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे उनके दोनों बेटे आदित्य और तेजस भी नजर आ रहे हैं. आदित्य और तेजस रजनीकांत को एक खूबसूरत बुके भी दे रहे हैं. फोटो में पीछे शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे का फोटो भी नजर आ रहा है.
रजनीकांत और ठाकरे परिवार के बीच रिश्ते काफी अच्छे हैं. रजनीकांत जब भी किसी काम से मुंबई आते हैं, वह मातोश्री जाकर ठाकरे परिवार से जरूर मिलते हैं. रजनीकांत बाल ठाकरे के कार्टून के काफी बड़े फैन हैं.
रजनीकांत 17 मार्च से ही परिवार संग मुंबई आए हुए हैं. उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट मैच भी देखा. उन्हें बीसीसीआई की तरफ से मैंच देखने के लिए आमंत्रित किया गया था. मुंबई आगमन पर उनका स्वागत मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अमोल काले ने किया.
ये भी देखिए: Dalljiet Kaur Wedding : एक दूजे के हुए Nikhil Patel और Dalljiet Kaur, ड्रीम वेडिंग की तस्वीरें की शेयर