आखिरकार रजनीकांत ने अपने 24 साल के बॉलीवुड के वनवास को खत्म करने का फैसला किया कर लिया है. रजनीकांत ने बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला के साथ कोलैबोरेट किया है. इस बात की जानकारी साजिद नाडियाडवाला ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.
साजिद ने अपने एक्स अकाउंट पर रजनीकांत के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा, 'महान रजनीकांत सर के साथ कोलैबोरेट करना एक सच्चा सम्मान है! हम एक साथ इस अविस्मरणीय सफर पर निकलने की तैयारी कर रहे हैं!
बात करें रजनीकांत की तो बॉलीवुड में उनकी आखिरी फिल्म बुलंदी थी. यह फिल्म साल 2000 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म बुलंदी में रजनीकांत के साथ अनिल कपूर, रवीना टंडन और रेखा मुख्य भूमिका में थीं.
वहीं उनकी आखिरी बार फिल्म लाल सलाम में नजर आए थे. हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. लाल सलाम का निर्देशन ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया था.
ये भी देखें: Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: शो 'झलक दिखला जा 11' में कौन है जीत के करीब? जानिए किसको मिल रहा सपोर्ट