रजनीकांत (Rajinikanth) ने उन अफवाहों पर सफाई दी है जिनमें उन्हें और थलापति विजय (Thalapati Vijay) को उनका कॉम्पिटिटर बताया गया था. बीते शुक्रवार को 'लाल सलाम' ऑडियो लॉन्च पर बोलते हुए, रजनीकांत ने अपने और विजय के फैंस से कहा कि, 'उन्हें एक-दूसरे का कॉम्पिटिटर न कहें.'
उन्होंने इस बारे में बात की कि कैसे विजय उनसे बहुत छोटे हैं.' उड़ती अफवाहों के बारें में बात करते हुए सुपरस्टार रजनीकांत ने इंडिया टुडे से कहा, 'कॉम्पिटिटर वाली अफवाहों को बढ़ा-चढ़ा के पेश किया गया है. विजय मेरी आंखों के सामने बड़ा हुआ है 'धर्मथिन थलाइवन' की शूटिंग के दौरान, वह सिर्फ 13 साल का था.'
उन्होंने आगे कहा, 'शूटिंग के बाद, एसए चन्द्रशेखर ने विजय का मुझसे इंट्रोड्यूस कराया और कहा कि उसे एक्टिंग में रुचि है. लेकिन मैंने उसे उसकी स्कूली पढ़ाई पूरी करने की सलाह दी. इसके बाद विजय एक्टर बन गया और आज वह टॉप पर है.'
रजनीकांत ने अपने फैंस और विजय के फैंस से अनुरोध किया कि हम दोनों की तुलना न करें हमारे बीच कोई कॉम्पिटिशन नहीं है. वर्क फ्रंट की बात करें रजनीकांत अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सलाम' में नजर आएंगे. यह पोंगल पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बढ़ाकर 9 फरवरी कर दिया गया है.
ये भी देखें - Bobby Deol को Sunny Deol और Esha Deol ने दी जन्मदिन की बधाई, भाई बहन ने लुटाया प्यार