अयोध्या में सोमवार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो रहा है. अपनी आंखों के सामने इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए देशभर से कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. इनमें लोगों के चहेते कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) भी हैं.
जिन्होंने अयोध्या से कई वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट की हैं. वीडियो में राजपाल जश्न में डूबे नाचते और जय श्री राम के नारे लगते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने सभी को बधाई देते हुए लिखा, 'श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की आप सबको मेरी तरफ़ से हार्दिक शुबकामनाएं.'
22 जनवरी को हुए इस राम मंदिर का उद्घाटन में रणबीर-आलिया और विक्की-कैटरीना के अलावा कई अन्य सेलिब्रिटी भी अयोध्या में हैं. बता दें, राजपाल यादव को आखिरी बार उन्हें 'ड्रीम गर्ल 2' में देखा गया है.
ये भी देखें - Ram Mandir Pran Pratishtha:रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी होते ही कंगना रनौत ने लगाए जय श्रीराम के जयकारे