राजपाल यादव कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपना डेब्यू फिल्म काम चालू है से करने जा रहे है. एक्टर ने फ्रांस में आयोजित कान्स से फोटोज शेयर की है. एक्टर ने फ्रेंच रिवेरा से अपनी आने वाली फिल्म 'काम चालू है' के निर्देशक के साथ फोटोज शेयर कीं. और कैप्शन में लिखा, कान्स डायरी 2024.
वहीं एक्टर का कान्स में जाने से पहले का इंंटरव्यू भी वायरल हो रहा है, जो बॉलीवुड बबल को दिया था. इसमें एक्टर ने कान्स में जाने को लेकर खुशी जताई है.
राजपाल ने कहा- मैं IMPAA (इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन) का बहुत आभारी हूँ कि उन्होंने फ़िल्म को पसंद किया और इसे प्रतिष्ठित फ़िल्म समारोह में दिखाने की सिफ़ारिश की. मुझे पहले भी इस समारोह में आमंत्रित किया गया था, लेकिन मैं हमेशा से ही फ़िल्म के साथ इसमें शामिल होना चाहता था और अब मैं ऐसा करने जा रहा हूँ. मैं बहुत ख़ुश हूँ कि फ़िल्म प्रतिष्ठित समारोह में जा रही है. ख़ुश हूँ कि फ़िल्म को पहचाना जा रहा है और इतना सम्मान मिल रहा है, IMPAA का शुक्रिया. यह बहुत मायने रखता है.
राजपाल ने आगे कहा ,'किसी भी फिल्म के प्रदर्शन के लिए यह एक प्रतिष्ठित जगह है. यह फिल्मों के ट्रेड सेंटर की तरह है, इसलिए फिल्म का वहां जाना विनम्र और गौरवान्वित करने वाला है. मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस तरह के एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर इतनी अच्छी, कॉन्टेंट-सेंट्रिक फिल्म पेश करने में सक्षम हूं, और यह सब बॉलीवुड और IMPAA का धन्यवाद है जिन्होंने फिल्म को महोत्सव में जाने का सुझाव दिया. यह दुनिया भर के लोगों को प्रभावित करेगा.'
ये भी देखें: Chandu Champion new poster: बॉक्सिंग ग्लव्स पहने Kartik Aaryan का जबरदस्त लुक वायरल, फैंस हुए क्रेजी