राजश्री फिल्म्स (Rajshri Films) की अगली फिल्म का एलान नाम के साथ हो गया है. फिल्म का नाम 'दोनों' (Dono) रखा गया है. इस फिल्म के जरिए सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं. हालांकि, फिल्म के स्टारकास्ट की घोषणा नहीं की गई है. राजश्री प्रोडक्शन ने प्रोजेक्ट की एक वीडियो शेयर कर लिखा, 'दो अजनबी, एक मंजिल! 'दोनों' का टीज़र 25 जुलाई को आएगा.'
'दोनों' का टीज़र 25 जुलाई 2023 को रिलीज़ होगा. फिल्म में जियो स्टूडियो का भी सहयोग रहेगा. फिल्म को कमल कुमार बड़जात्या, दिवंगत राजकुमार बड़जात्या, अजीत कुमार बड़जात्या और ज्योति देशपांडे प्रोड्यूस करने वाले हैं.
बता दें कि इस प्रोडक्शन की नींव ताराचन्द बड़जात्या ने रखी थी. उनका एक ही तर्क था कि बिना अश्लीलता या हिंसा के फिल्म बनाना. उनका कहना था कि, 'दर्शक अन्त में क्लीन और अर्थपूर्ण फिल्में ही पसन्द करते है क्योंकि दर्शकों में विचार शक्ति बहुत होती है.'
राजश्री फिल्म्स ने अपेन बैनर तले 'दोस्ती', 'जीवन मृत्यु', 'उपहार', 'सौदागरे', 'पिया का घर', 'गीत गाता चल', 'चितचोर', 'तपस्या', 'दुल्हन वही जो पिया मन भाये', 'तराना', 'सावन को आने दो', 'नदिया के पार', 'सारांश', 'मैंने प्यार किया' आदि जैसी पचास फिल्में बनाकर फिल्म इंडस्ट्री में एक स्वच्छ परंपरा की नींव डाली.
ये भी देखिए: Manipur video: Kiara Advani और Soni Razdan ने की कार्रवाई करने की मांग, Sonu Sood ने बताया मानवता की परेड