Raju Srivastav Last Video : सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) जिंदगी की जंग हार गए. दिल्ली के एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली. राजू के निधन से फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई सदमे में है.
हो भी क्यों न आखिर कॉमेडियन ने अपने चुटकुलो से फैंस के दिलों पर खूब राज किया. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे. राजू के निधन से पहले का आखिरी फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में भी राजू श्रीवास्तव के कॉमिक अंदाज को बखूबी देखा जा सकता है. वीडियो में राजू अमिताभ बच्चन की आवाज में सुनाई देने वाले कोरोना से बचाव की कॉलर ट्यून की बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में उन्होंने बताया कि अगर यह कॉलर ट्यून संदेश शशि कपूर और विनोद खन्ना की आवाज में होता तो सुनने में किस तरह लगता. इस वीडियो को देख फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं.
Read More:- Comedian Raju Srivastava: कितनी नेटवर्थ छोड़ कर गए राजू श्रीवास्तव? लग्जरी कारों के थे शौकीन
बता दें राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को रेग्यूलर एक्सरसाइज करते हुए हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया. कुछ समय बाद उनकी सेहत में सुधार भी देखा गया था. हालांकि हार्ट अटैक आने के बाद से उन्हें होश नहीं आया था.
ये भी देखें: Raju Srivastava: करोड़ों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले गजोधर के निधन पर हर कोई दुखी