Raju Srivastav Death : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होने जिंदगी और मौत के बीच 42 दिनों की लंबी लड़ाई लड़ी. आज कॉमेडियन का दिल्ली के एम्स(AIIMS) में निधन हो गया. कॉमेडियन राजू का अंतिम संस्कार 22 सितंबर गुरुवार को दिल्ली में होगा. राजू के रिश्तेदार दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस बिच राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने उन्हे फाइटर बताया है.
ई-टाइम्स के मुताबिक शिखा ने कहा- मैं अभी बातचीत करने की हालत में नहीं हूं. मैं अब क्या कह सकती हूं, राजू ने बहुत हिम्मत से लड़ाई लड़ी. मुझे उम्मीद थी कि वो ठीक हो जाएंगे, मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रही थी. मगर ऐसा नहीं हुआ. लेकिन मैं यह कहना चाहूंगी कि वो एक असली फाइटर थे, जो आखिरी समय तक लड़े'.
कपिल शर्मा ने बड़े ही भावुक अंदाज में कॉमेडियन को याद किया है. कपिल ने राजू और अपनी 'द कपिल शर्मा शो' के दौरान की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आज पहली बार आपने रुलाया है, राजू भाई. काश एक मुलाक़ात और हो जाती. ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें. आप बहुत याद आएंगे. अलविदा, ओम् शांति.
Read More:- Ahsaan Qureshi Interview: 'बंद मुट्ठी लोगों की मदद करते थे राजू भाई', एहसान कुरैशी ने सुनाए किस्से
राजू श्रीवास्तव के सबसे करीबी दोस्त सुनील पाल ने कॉमेडियन के निधन पर भावुक बयान दिया है. सुनील ने कहा कि, 'राजू श्रीवास्तव स्टैंड-अप कॉमेडी के किंग थे, हैं और रहेंगे. हमने साथ में कई स्टेज शो किए, रियलिटी शो में हिस्सा लिया और साथ में फिल्में भी कीं. उन्होंने हमेशा कोशिश की है कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान हो. मुझे आज भी वो दिन याद हैं, जब हमने 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' किया था. हम दोस्त से बढ़कर थे. हम एक परिवार थे. और हम अक्सर मिलते थे.'
आगे सुनील ने कहा, 'राजू भाई एक ऐसे व्यक्ति थे जो उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहित और प्रेरित करते थे. गजोधर भैया के किरदार में उनके एक्ट ने उन्हें एक घरेलू नाम बना दिया. जब भी हम किसी भी दौरे पर जाते, उनके प्रशंसक और दर्शक उन्हें गजोधर भैया के रूप में याद करते थे.'
ये भी देखें: KL Rahul ने टी20 सीरीज के पहले मैच में खेली अर्धशतकीय पारी, Athiya ने किया अपनी खुशी का इजहार