Raju Srivastava Biography: कॉमेडी के बादशाह माने जाने वाले राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को यूपी के कानपुर में मध्मवर्गीय परिवार में हुआ था. इनके पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव था, जो एक कवि थे.
राजू बचपन से ही कॉमेडी करते थे और उन्होने इसी में करियर बनाने का सोचा. राजू बचपन से ही स्टेज शो करने लगे, वे फिल्म कलाकारों की मिमिक्री बड़े अच्छे से किया करते थे.
राजू श्रीवास्तव ने शिखा श्रीवास्तव से शादी की और उनके दो बच्चे, बेटे आयुष्मान श्रीवास्तव और बेटी अंतरा श्रीवास्तव हैं. कॉमेडियन बनने मुंबई आए राजू श्रीवास्तव को यहां काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा. घर से भेजे पैसे मुंबई जैसे शहर में कम पड़ जाते थे. ऐसे में खर्चा उठाने के लिए राजू ने ऑटो भी चलाया, उन्हें पहला ब्रेक भी ऑटो में बैठी एक सवारी की वजह से ही मिला था. जब उन्हें शो मिलने शुरू हुए थे तो उन्होंने 50 रुपये में कॉमेडी की थी.
राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरूआत टीवी शो 'टी टाइम मनोरंजन' से की थी और कॉमेडी के क्षेत्र में मशहूर होने से पहले उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए है. इसकी शुरुआत साल 1988 में आई फिल्म 'तेजाब' से हुई. इसके बाद 1989 में मैंने प्यार किया, 1993 में बाजीगर, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया, बॉम्बे टू गोवा (न्यू), मैं प्रेम की दीवानी हूं जैसी कई फिल्मो में काम किया.
Read More: Ahsaan Qureshi Interview: 'बंद मुट्ठी लोगों की मदद करते थे राजू भाई', एहसान कुरैशी ने सुनाए किस्से
राजू को असल सफलता छोटे पर्दे पर 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से मिला. यहां से गजोधर भैया ने हंसी के पंचों से सभी को लोट-पोट कर दिया और देखते ही देखते राजू कॉमेडी की दुनिया में छा गए. 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में राजू सेकेंड रनरअप रहे. कॉमेडी शो 'कॉमेडी का महा मुकाबला' में भी इन्होने हिस्सा लिया. इसके साथ ही ये 'कॉमेडी सर्कस', 'राजू हाज़िर हो', 'लाफ इंडिया लाफ' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में भी काम कर चुके है.
कॉमेडी शो के अलावा राजू ने 'बिग बॉस -3' में भाग लिया था. स्टार प्लस के डांस शो 'नच बलिये 6' में राजू श्रीवास्तव अपनी पत्नी के साथ नजर आ चुके है. दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'शक्तिमान' और 'टी टाइम मनोरंजन शो' में भी इन्होने काम किया.
कॉमेडी और एक्टिंग के बाद राजू श्रीवास्तव ने साल 2014 में अपना राजनीतिक करियर का सफर शुरू किया. 2014 के लोकसभा चुनाव में वह कानपुर सीट से समाजवादी पार्टी की टिकट पर खड़े हुए. लेकिन फिर उन्होंने एसपी का टिकट लौटा दिया और बीजेपी से जुड़ गए. साथ ही राजू प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'स्वच्छ भारत' अभियान का भी हिस्सा रहे.
ये भी देखें : Raju Srivastava Passes away: कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का निधन, 58 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा